UP PCS Answer Key: यूपी पीसीएस परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है. पीसीएस परीक्षा की आंसर-की (UPPSC Answer Key 2019) ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी की गई है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार 21 दिसंबर तक आंसर-की चेक कर सकते हैं. अगर उम्मीदवार को किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति है तो वे 22 दिसंबर तक ईमेल के माध्यम से आपत्ति भेज सकते हैं. आपत्ति दर्ज किए जाने के बाद आयोग अंतिम आंसर की जारी करेगा.
UP PCS Answer Key 2019 ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर हर सीरीज की आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
UPPSC PCS Answer Key 2019 Download link
यूपी पीसीएस परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की गई थी. प्रिलिम्स परीक्षा आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आज़मगढ़, बाराबंकी, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, ,मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली, सीतापुर और वाराणसी केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
बता दें कि परीक्षा के माध्यम से इस बार एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत अन्य तकरीबन 300 पदों पर चयन किया जाएगा. सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के दो और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) के 53 पदों पर भर्ती होगी. वहीं, विशेष चयन के अंतर्गत पदों की संख्या 9 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं