 
                                            UP Metro Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिसर असिस्टेंट के पद पर की जानी है. इस वैकेंसी के लिए यूपी मेट्रो रेल ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाएं. यूपी की इस भर्ती के लिए 30 नवंबर 2022 तक आवेदन फॉर्म भरे जा सकते हैं.
रिक्तियों की जानकारी
यूपी मेट्रो रेल की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एग्जिक्यूटिव और नॉन एग्जिक्यूटिव के कुल 142 पदों को भरा जाएगा.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
यूपी मेट्रो भर्ती चयन प्रक्रिया के दो चरण होंगे. पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. वहीं लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 590 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 236 रुपये.
RSMSSB Admit Card 2022: फॉरेस्ट और फॉरेस्ट गार्ड के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, एग्जाम 6 नवंबर को
Video: शाहरुख खान अपने 57वें बर्थडे पर मन्नत के बाहर फैंस से मिले
 
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
