विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2019

UP Assistant Teacher Exam Pattern: 6 जनवरी को होगी परीक्षा, ये है परीक्षा का पैटर्न

UP Assistant Teacher के 69 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा 6 जनवरी को होगी. UP Assistant Teacher Admit Card सोमवार को जारी किया जा चुका है.

UP Assistant Teacher Exam Pattern: 6 जनवरी को होगी परीक्षा, ये है परीक्षा का पैटर्न
UP Assistant Teacher Admit Card ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जारी हो चुका है.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों (UP Assistant Teacher) के 69 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा 6 जनवरी को आयोजित की जाएगी. भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया गया. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (UP Assistant Teacher Admit Card 2018) ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा  उत्तर प्रदेश के 900 केंद्रों पर होगी. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में 4 लाख 30 हजार 479 उम्मीदवार भाग लेंगे. परीक्षा (UP Assistant Teacher Exam) की तारीख नजदीक है, ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए.  69 हजार पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का पैटर्न नीचे दिया गया है. 

परीक्षा का पैटर्न (UP Assistant Teacher Exam Pattern)

भाषा (हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत)- 40 सवाल, 40 अंक
विज्ञान-  10 सवाल, 10 अंक
गणित-  20 सवाल, 20 अंक
पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन-  10 सवाल, 10 अंक
शैक्षणिक कौशल-  10 सवाल, 10 अंक
बाल मनोविज्ञान-  10 सवाल, 10 अंक
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- 05 सवाल, 05 अंक
करंट अफेयर-  30 सवाल, 30 अंक
जीवन कौशल प्रबंधन और योग्यता (Life Skill Management And Aptitute)- 10 सवाल, 10 अंक
रीजनिंग एप्टीट्यूड-  05 सवाल, 05 अंक

कुल सवाल- 150
कुल अंक- 150
समय- 150 मिनट

जिन उम्मीदवारों ने अभी तर अपना एडमिट कार्ड (UP Teacher Admit Card) डाउनलोड नहीं किया है, वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UP Assistant Teacher Admit Card 

अन्य खबरें
UP Assistant Teacher Admit Card: मोबाइल पर एडमिट कार्ड एक क्लिक में करें डाउनलोड
UP Assistant Teacher Admit Card: एडमिट कार्ड इस Direct Link से करें डाउनलोड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
UP Assistant Teacher Exam Pattern: 6 जनवरी को होगी परीक्षा, ये है परीक्षा का पैटर्न
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com