UPSC, National Defence Academy Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) एनडीए 2022 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और वायु सेना में कुल 400 रिक्तियों को भरा जाना है. जो उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए 2022 भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर दें. यूपीएससी एनडीए 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. जो कि 11 जनवरी तक 2022 तक चलेगी.
वैकेंसी की जानकारी
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) 2022 भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उसके अनुसार 400 खाली पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें 35 वैकेंसी महिला उम्मीदवारों के लिए है. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) 2022 भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल को किया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास करेंगे उनका फिजिकल टेस्ट भी होगा. अगर कोई उम्मीदवार शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट नहीं पाया जाता है तो उसका चयन नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- IGNOU Admission 2021: फिर बढ़ाई गई UG, PG कोर्स में एडमिशन लेने की तारीख, 31 दिसंबर तक करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया
संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भरा जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन पत्र को दो भागों में भरना होगा. जो कि पंजीकरण भाग-1 और पंजीकरण भाग- 2 होगा. पंजीकरण भाग-1 में उम्मीदवार को सामान्य जानकारी भरनी होगी. वहीं पंजीकरण-2 के तहत उम्मीदवारों को फोटो, हस्ताक्षर, फोटो पहचान पत्र दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे. साथ ही परीक्षा केन्द्र का चयन करना होगा.
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक क्रेडिट / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से कर सकते हैं. इसके अलावा एसबीआई बैंक में नकद चालान के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है.
यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड
एनडीए एडमिट कार्ड को परीक्षा तारीख से तीन हफ्ते पहले जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं