UKPSC Sanitary Inspector Exam Date 2023: यूकेपीएससी सेनेटरी इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा तारीख का उम्मीदवार लंबे समय से कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने यूकेपीएससी सेनेटरी इंस्पेक्टर परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग ने इस संबंध में एक नोटिस अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार यूकेपीएससी सेनेटरी इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा रविवार, 3 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. मुख्य लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. यह परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (परीक्षा भवन) हरिद्वार में आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 65 सेनेटरी इंस्पेक्टर रिक्तियों को भरना है.
आयोग ने यूकेपीएससी सेनेटरी इंस्पेक्टर एग्जाम शेड्यूल के साथ एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख भी बताई है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे 18 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को डाक द्वारा अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.
यूकेपीएससी सेनेटरी इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त थी. सेनेटरी या हेल्थ सेनेटरी या हाइजिन में एक साल का डिप्लोमा करने वाले या बीएससी डिग्री करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
यूकेपीएससी सेनेटरी इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए करें आवेदन | How to download UKPSC Sanitary Inspector 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर सेनेटरी इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्ट के 46 पद पर निकाली भर्ती, डिटेल यहां जानें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं