
Sarkari Naukri 2025 : अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आपके लिए अगस्त का महीना खास हो सकता है. क्योंकि इस महीने में कई बड़ी सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन आने वाले हैं. ऐसे में आप समय-समय पर सरकारी नौकरी के पोर्टल को चेक करते रहें. क्योंकि कई बार योग्य उम्मीदवार सिर्फ थोड़ी सी देरी के वजह से बड़े मौकों से चूक जाते हैं, इसलिए हम आपको यहां पर अगस्त महीने में आने वाली सरकारी नौकरियों की लिस्ट साझा कर रहे हैं, ताकि आप अलर्ट रहें...
MP Teacher vacancy 2025 की आवेदन तिथि बढ़ी, 13089 पदों के लिए होगी भर्ती परीक्षा, जानिए सारी डिटेल्स
1- इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2025
पद - सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव
पदों की संख्या - 4,987
शैक्षणिक योग्यता - 10वीं पास
कैसे करें अप्लाई - आप ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा - 18 वर्ष से 27 वर्ष तक (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी)
सैलरी - चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अंतर्गत 21700 रुपये से 69100 रुपये तक वेतन मिलेगा.
आवेदन की अंतिम तिथि- 17 अगस्त 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए आवेदन 26 जुलाई 2025 से किए जा रहे हैं.
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं
SECURITY ASSISTANT/EXECUTIVE EXAMINATION-2025
2- यूपी टीचर वैकेंसी 2025
पद - टीचर
पदों की संख्या - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 7 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं.
शैक्षणिक योग्यता - हिंदी, इंग्लिश, गणित, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, जीव विज्ञान, संस्कृत, आर्ट्स आदि विषयों के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और बीएड वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई - OTR और एप्लिकिशन प्रोसेस आप ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भर सकते हैं.
आयु सीमा - 01 जुलाई 2025 को अभ्यर्थियों की कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी)
आवेदन की अंतिम तिथि - 28 अगस्त 2025. इस भर्ती के लिए आवेदन 28 जुलाई से भरे जा रहे हैं.
अधिक जानकारी लिए इस लिंक पर जाएं
UPPSC Teacher Vacancy 2025 Notice
3 - बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025
पद - कांस्टेबल ट्रेड्समैन
पदों की संख्या - सीमा सुरक्षा बल (BSF) 3500 से अधिक पदों पर कांस्टेबल ट्रेड्समैन की नियुक्ति करेगा.
शैक्षणिक योग्यता - योग्यता 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होनी चाहिए.
आयु सीमा - 18-25 साल (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी)
सैलरी - बीएसएफ में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल-3 के मुताबिक 21,700-69,100/- रुपये प्रति माह तक सैलरी होगी.
आवेदन की अंतिम तिथि- 23 अगस्त 2025 है. 25 जुलाई से आवेदन इस पद के लिए किए जा रहे हैं.
कैसे करें आवेदन - rectt.bsf.gov.in पर आवेदन करना होगा.
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पर जाएं
फार्म के लिए इस लिंक पर जाएं
4- बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती 2025 योग्यता
पद - कांस्टेबल ड्राइवर
पदों की संख्या - 4361 इनमें से 1230 पद महिलाओं के लिए हैं.
शैक्षणिक योग्यता - इस पद के लिए आवेदनकर्ता का 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही लाइट मोटर व्हीकल या हैवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस होना चाहिए.
आयु सीमा - कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 होनी चाहिए. (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी)
कैसे करें अप्लाई - ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर करें अप्लाई
आवेदन की अंतिम तिथि - 20 अगस्त 2025 है. इसके लिए आवेदन 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है.
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पर जाएं
5- AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025
पद - नर्सिंग ऑफिसर
पदों की संख्या - 3500
आवेदन की अंतिम तिथि - इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता - इसके लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग की डिग्री और राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एंव मेडवाइक के तौर पर रजिस्टर्ड और 50 बेड के अस्पताल में 2 साल काम करने का अनुभव.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं