विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2016

तेनुघाट विद्युत् निगम लिमिटेड (TVNL) में कंप्यूटर टाइपिस्ट, क्लर्क और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती

तेनुघाट विद्युत् निगम लिमिटेड (TVNL) में कंप्यूटर टाइपिस्ट, क्लर्क और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती
तेनुघाट विद्युत् निगम लिमिटेड (Tenughat Vidyut Nigam Limited - TVNL) ने कंप्यूटर टाइपिस्ट, क्लर्क और असिस्टेंट के 49 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 26 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1लोअर डिवीज़न असिस्टेंट23 पद
2कंप्यूटर टाइपिस्ट I14 पद
3कंप्यूटर टाइपिस्ट II9 पद
4जूनियर अकाउंट क्लर्क3 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए जो शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं,वे इस प्रकार हैं:
लोअर डिवीज़न असिस्टेंट : ग्रेजुएशन डिग्री इन साइंस/ कॉमर्स/ आर्ट्स
कंप्यूटर टाइपिस्ट I : ग्रेजुएशन डिग्री इन साइंस/ कॉमर्स/ आर्ट्स/ टाइपिंग स्पीड- 35 वर्ड्स पर मिनट
कंप्यूटर टाइपिस्ट II : ग्रेजुएशन डिग्री इन साइंस/ कॉमर्स/ आर्ट्स/ टाइपिंग स्पीड- 35 वर्ड्स पर मिनट
जूनियर अकाउंट क्लर्क : BA/ B.Com./ B.Sc.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नोट, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.
 
क्र.सं.पदवेतनमान
1लोअर डिवीज़न असिस्टेंटरुपये 5200- 20200/- (GP- 3300/-)
2कंप्यूटर टाइपिस्ट Iरुपये 5200- 20200/- (GP- 3300/-)
3कंप्यूटर टाइपिस्ट IIरुपये 5200- 20200/- (GP- 3000/-)
4जूनियर अकाउंट क्लर्करुपये 5200- 20200/- (GP- 3000/-)
 
आवेदन शुल्क:
 
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 500/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 500/-
3अनुसूचित जातिरुपये 250/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 250/-
 

 

 

 



चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
तेनुघाट विद्युत् निगम लिमिटेड (Tenughat Vidyut Nigam Limited - TVNL) में उपर्युक्त पदों पर अभ्यर्थी TVNL की वेबसाइट www.tvnlonline.co.in पर लॉग-इन कर 26 अक्टूबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेनुघाट विद्युत् निगम लिमिटेड, कंप्यूटर टाइपिस्ट की नौकरी, Tenughat Vidyut Nigam Limited, TVNL, Vacancies In TVNL, Computer Typist Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com