
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) ने मोटर वेहिकल मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और पुलिस ट्रांसपोर्ट वर्कशॉप-कम-ट्रेनिंग स्कूल में ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक 23 जून 2017 तक या उससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या इंडियन बैंक के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते हैं.
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों की उम्र 35 साल निर्धारित की है. नियम के अनुसार एससीएस, एससी(ए)एस, एसटीएस, एमबीसीएस/डीसीएस, बीसीएस, बीसीएमएस और विधवाओं के लिए उपरी उम्र में छूट मिलेगी.
इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इसके अलावा आवेदकों को तमिल भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए.
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 20 अगस्त को दो शिफ्ट में (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक) होगी. पेपर-1 में इंग्लिश और पेपर 2 में सामान्य अध्ययन के सवाल होंगे.
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों की उम्र 35 साल निर्धारित की है. नियम के अनुसार एससीएस, एससी(ए)एस, एसटीएस, एमबीसीएस/डीसीएस, बीसीएस, बीसीएमएस और विधवाओं के लिए उपरी उम्र में छूट मिलेगी.
इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इसके अलावा आवेदकों को तमिल भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए.
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 20 अगस्त को दो शिफ्ट में (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक) होगी. पेपर-1 में इंग्लिश और पेपर 2 में सामान्य अध्ययन के सवाल होंगे.
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं