कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) पदों पर चयन के लिए टियर 3 परीक्षा आयोजित करेगा. टियर 3 परीक्षा में पहले दो टियर की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं. लेकिन एसएससी ने जब टियर 2 परीक्षा परिणाम जारी किया तो कई उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि उन्हें "अनुचित साधनों" के आधार पर डिसक्वालिफाई कर दिया गया है.
उम्मीदवारों की शिकायतों को देखते हुए SSC ने एक 5 अगस्त को समिति बनाई थी. समिति ने इन छात्रों को एक बार छूट देने का सुझाव दिया और उन्हें अगले स्तर की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी.
एसएससी के अनुसार, परीक्षा में उम्मीदवारों को ऐसा कुछ भी नहीं लिखना चाहिए जिससे उनकी पहचान हो सके. उदाहरण के तौर पर नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि. लेकिन छात्रों ने कहा कि उत्तरपुस्तिका में उनके द्वारा बताई गई जानकारी काल्पनिक थी.
हालांकि, समिति के सुझाव के अनुसार, SSC ने 4,559 उम्मीदवारों को SSC CHSL टियर 3 परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है. आयोग ने परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं.
SSC CHSL टियर 2 परीक्षा में सभी उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए नंबरों को 2 सितंबर को जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणाम 2 फरवरी को घोषित किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं