विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

SSC Central Region ने निकाली 183 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर

SSC Central Region ने निकाली 183 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर
कर्मचारी चयन आयोग (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) मध्य क्षेत्र (Staff Selection Commission Central Region – SSC CR) ने विभिन्न 183 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 2 अक्टूबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल रिक्तियां 183
क्र.सं.पदरिक्तियां
1Scientific Assistant61 पद
2Junior Engineer22 पद
3Assistant18 पद
 
विभिन्न पदों के विवरण के लिए पढ़ें पूरी अधिसूचना, यहां क्लिक करें.

शैक्षणिक योग्यता:
क्र.सं.पदयोग्यता
1Scientific Assistantसाइंस विषय के साथ ग्रेजुएट
2Junior Engineerसाइंस विषय के साथ ग्रेजुएट
3Research AssistantArchitecture में डिप्लोमा
 
विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधी विवरण के लिए पढ़ें पूरी अधिसूचना, यहां क्लिक करें.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पदशुल्क
1अनारक्षित (सामान्य) वर्गरू. 100/- मात्र
2अन्य पिछड़ा वर्गरू. 100/- मात्र
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
नोट: आवेदन शुल्क Debit Card, Credit Card, Net Banking या ई-चालान (E-Challan) के माध्यम से जमा करना है.

आयु सीमा:
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्र सीमा में छूट सरकारी नियम के अनुसार दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
अभ्यर्थी SSC की वेबसाईट http://ssconline.nic.in/sscselectionpost/ पर लॉग-इन कर 2 अक्टूबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल आकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना अनिवार्य है:

The Regional Director (CR)
Staff Selection Commission Central Region
21-23, Lowther Road, Allahabad
Uttar Pradesh - 211002

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्मचारी चयन आयोग, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन वैकेंसी, सरकारी नौकरी, सरकारी जॉब्स, SSC Recruitment 2016, SSC Central Region Recruitment, Staff Selection Commission Central Region, SSC CR, Sarkari Naukri, Sarkari Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com