SSC JE Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 5 जून से 7 जून तक होने वाली एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. एसएससी जेई भर्ती परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों को भरा जाना है. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं-पेपर I और पेपर II. पेपर I ऑब्जेक्टिव होता है, जबकि पेपर II डिस्क्रिप्टिव होता है. पेपर I में नेगेटिव मार्किंग भी है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक जबकि गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाते हैं.
SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत
एसएससी जेई पेपर I का पैटर्न
एसएससी जेई भर्ती परीक्षा का पेपर I कंप्यूटर बेस्ड मोड में होता है. यह परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होती, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 50 अंक, जनरल अवेयरनेस से 50 अंक और जनरल इंजीनियरिंग (सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) से 100 अंकों के लिए प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होता है. पेपर I को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलता है.
एसएससी जेई पेपर II का पैटर्न
एसएससी जेई भर्ती परीक्षा का पेपर II डिस्क्रप्टिव होता है. यह पेपर दो घंटे के लिए होता है, जिसमें कुल 300 अंकों के लिए प्रश्न होते हैं. पेपर में जनरल इंजीनियरिंग (सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) से प्रश्न होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं