SSC JE 2020 Exam Preparation Tips: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते देश में हुए लॉकडाउन की वजह से स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) ने कई अहम रिक्रूटमेंट एग्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं. इनमें SSC का जूनियर इंजीनियरिंग एग्जाम भी शामिल है. एसएससी जुनियर इंजीनियरिंग का एग्जाम (SSC JE EXAM) पहले 30 मार्च को शुरू होने वाला था लेकिन कोरोनावायरस की वजह से एसएससी को ये एग्जाम स्थगित करना पड़ा. फिलहाल इस एग्जाम की नई डेट जारी नहीं की गई है. इसके अलावा कमीशन ने SSC CHSL टियर 1 एग्जाम भी पोस्टपोन कर दिया है.
SSC एग्जाम पोस्टपोन होने पर कैटेलिस्ट ग्रुप के सीईओ और को-फाउंडर अखंड स्वरूप पंडित ने कहा, "हालांकि एग्जाम की तारीखें अभी कंफर्म नहीं हुई हैं लेकिन उम्मीदवारों के पास अपनी तैयारी को परखने का समय है. "
SSC JE 2020: एग्जाम के लिए ऐसे करें तैयारी
अखंड स्वरूप पंडित ने कहा, "पहले अटेम्ट में ही पेपर में पास होने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार तीनों सेक्शन (रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और इंजीनियरिंग एबिलिटी) की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें. एक्सपर्ट ने एग्जाम की तैयारी करने के लिए खास टिप्स बताए हैं. "
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
इस सेक्शन में 50 नंबर के लिए 50 सवाल पूछे जाते हैं.
- इस सेक्शन में दूसरे सेक्शन के मुकाबले सवाल थोड़े आसान होते हैं. लेकिन उम्मीदवारों को इसके लिए लॉजिकली सोचना होता है और इन सवालों के जवाब देने के लिए काफी प्रैक्टिस चाहिए होती है.
- सिचुएशन बेस्ड सवालों में स्टेटमेंट को टुकड़ों में बांटकर समझने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपको सही जवाब आसानी से समझ आ सकेगा.
- पेपर में दी गई जानकारी के अलावा अपनी तरफ से किसी भी तरह की जानकारी इस्तेमाल नहीं करें और ना ही सोचें.
-आंसर लिखने से पहले पेपर में सभी जानकारी और इंस्ट्रक्शन को पढ़ लें.
- पिछले साल के पेपर की प्रैक्टिस करते रहें. इससे आपको पता चलेगा कि पेपर में किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं और आप में कॉन्फिडेंस भी आएगा.
जनरल अवेयरनेस
इस सेक्शन में 50 नंबर के लिए 50 सवाल पूछे जाते हैं. इस सेक्शन के सवालों के जवाब देने के लिए उम्मीदवारों के भारत समेत पड़ोसी देशों के बारे में अधिक जानकारी होनी चाहिए.
- लॉकडाउन की वजह से फिलहाल अखबार नहीं आ रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स ऑनलाइन वेबसाइट्स से देश में घट रही सभी घटनाओं के बारे में खुद को अपडेट रखें.
- साइंस के सेक्शन के लिए बताई गई और स्कूल लेवल की किताबें पढ़ें.
-पिछले साल के पेपर से SSC जनरल अवेयरनेस क्वीज सेक्शन को सॉल्व करें. सवालों के पैटर्न को समझें और अपनी तैयारी को परखें.
- इसके अलावा उम्मीदवारों को भारतीय इतिहास, राजनीति, ज्योग्राफी, और इकोनॉमी की भी अच्छे से तैयारी करनी होगी.
जनरल इंजीनियरिंग
इस सेक्शन में 100 सवाल 100 नंबर के लिए पूछे जाते हैं. इस सेक्शन में सबसे ज्यादा ट्रिकी सवाल पूछे जा सकते हैं.
- इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को सभी टॉपिक्स के कॉन्सेप्ट्स, प्रिंसिपल और एप्लीकेशन क्लिर होनी जरूरी हैं.
- उम्मीदवारों ने अभी तक जितनी भी तैयारी की है उस अच्छी तरह से दोहराएं. जब रिवीजन पूरी हो जाए तो दूसरे टॉपिक्स की तैयारी करें.
- इस सेक्शन के सवालों को सॉल्व करने में सबसे ज्यादा समय लगता है. सभी फॉर्मूला को समझें और शॉर्टकट ट्रिक्स की प्रैक्टिस करें, ताकि एग्जाम में आपका समय बच सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं