SSC GD Constable: अगले सप्ताह से शुरू होगा कॉन्सटेबल जीडी फिजिकल टेस्ट, जानिए डिटेल

SSC GD Constable फिजिकल टेस्ट में 5 लाख 34 हजार 52 उम्मीदवार भाग लेंगे. फिजिकल टेस्ट 100 भर्ती केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.

SSC GD Constable: अगले सप्ताह से शुरू होगा कॉन्सटेबल जीडी फिजिकल टेस्ट, जानिए डिटेल

SSC GD: एसएससी फिजिकल टेस्ट अगले सप्ताह से आयोजित करेगा.

नई दिल्ली:

SSC GD Constable: एसएससी कॉन्सटेबल जीडी फिजिकल टेस्ट (SSC GD Physical Test) 13 अगस्त से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट (SSC GD Constable PST) सीआरपीएफ द्वारा आयोजित किया जाएगा. कॉन्सटेबल जीडी फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड (SSC GD Physical Admit Card) पहले ही जारी किया जा चुका है. कुल 5 लाख 34 हजार 52 उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देने का मौका मिलेगा. इन सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था. लिखित परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था. अब फिजिकल टेस्ट होना है. फिजिकल टेस्ट 100 भर्ती केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.

सीआरपीएफ द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड लेकर केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट नहीं देने दिया जाएगा.  जिन उम्मीदवारों ने अभी तक कॉन्सटेबल जीडी फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC GD Physical Admit Card 

आपको बता दें कि एसएससी ने पिछले साल जुलाई में कॉन्सटेबल जीडी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई को शुरू हुई थी. SSC GD भर्ती के माध्यम से 54,953 रिक्त पद भरे जाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
RRB JE Result 2019: जल्द आने वाला है रेलवे जूनियर इंजीनियर परीक्षा का रिजल्ट, ये है डायरेक्ट लिंक
अब UPSC के पैटर्न पर होगी पंजाब सिविल सर्विसेज की परीक्षा