विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2024

SSC CHSL 2024: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन जारी, 3712 पदों के लिए आवेदन शुरू

SSC CHSL 2024 Application: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (SSC CHSL 2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के जरिए 3712 पदों को भरा जाना है.

SSC CHSL 2024: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन जारी, 3712 पदों के लिए आवेदन शुरू
SSC CHSL 2024: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

SSC CHSL Notification 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (SSC CHSL 2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से नोटिफिकेशन को जांचने के बाद एसएससी सीएचएसएल 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसएससी सीएचएसएल 2024 भर्ती अभियान के जरिए कुल 3712 पदों को भरा जाना है. हालांकि पदों की संख्या को आयोग जरूरत के हिसाब से बढ़ा-घटा सकता है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है. 

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024, अहम नोटिस जारी, एग्जाम सेंटर में बदलाव की सुविधा आज से शुरू

SSC CHSL 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

एसएससी सीएचएसएल की आवेदन प्रक्रिया शुरूः 8 अप्रैल 2024 से 

एसएससी सीएचएसएल की आवेदन की अंतिम तारीखः 7 मई 2024 रात 11 बजे तक

एसएससी सीएचएसएल आवेदन शुल्क जमा करने की तिथिः 8 मई रात 11 बजे तक 

एसएससी सीएचएसएल करेक्शन विंडो खुलेगीः 10 मई से 11 मई रात 11 बजे तक 

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षाः 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई 2024 को 

SSC CHSL 2024: आयु सीमा

उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2024 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2006 के बाद का नहीं होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट है. 

UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया

SSC CHSL 2024: चयन प्रक्रिया 

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं. तीनों चरणों में उम्मीदवारों का क्वालीफाई होना जरूरी है. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 और टियर 2 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं. टियर 1 की परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.

SSC CHSL 2024: आवेदन शुल्क

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com