कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बिहार के अभ्यर्थियों के लिए अक्टूबर-नवंबर में निर्धारित जूनियर इंजीनियर, CGL और अन्य परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है. एसएससी (SSC) ने कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. 27 अक्टूबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया गया है. कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा को छोड़कर बाकी सभी परीक्षा को दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि परीक्षा की तारीखों में बदलाव केवल बिहार के उम्मीदवारों के लिए किया गया है.
बिहार में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जूनियर इंजीनियर परीक्षा 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. जबकि, बाकी उम्मीदवारों के लिए शेड्यूल पहले जैसा ही रहेगा.
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) पदों पर चयन के लिए परीक्षा 15 से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएगी.
कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) स्तर की परीक्षा, CHSLE-2019 टियर- I की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं होगा, जो 12.10.2020 से 26.10.2020 के बीच आयोजित की जाएंगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं.
खांसी और बुखार वाले उम्मीदवार भी देंगे परीक्षा
आयोग ने खांसी और बुखार वाले उम्मीदवारों को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का फैसला किया है और यह कहा है कि ऐसे उम्मीदवारों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं