SEBI Recruitment: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ऑफिसर रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. नए शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवार अब 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट के बारे में 7 मार्च को जानकारी दी गई थी. जनरल स्ट्रीम, लीगल स्ट्रीम, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्ट्रीम, इंजीनियरिंग स्ट्रीम, रिसर्च स्ट्रीम और ऑफिशियल लैंग्वेज स्ट्रीम में कुल 100 भर्तियों की घोषणा की गई थी. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जॉब नोटिफिकेशन में योग्यता जरूर देख लें.
नोटिफिकेशन में बताया गया है, जो उम्मीदवार फाइनल एग्जामिनेशन दे चुके हैं और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे भी फेज 1, फेज 2 और फेज 3 की सेलेक्शन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, चयनित उम्मीदवारों को सेबी में शामिल होने की पेशकश आवश्यक दस्तावेजों को जमा करने के बाद ही दी जाएगी."
इस पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों की परीक्षा को पास करना होता है. फेज 1 और फेज 2 में कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन आयोजित किया जाता है, जबकि फेज 3 में इंटरव्यू होता है.
उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा 2 स्ट्रीम के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. हर स्ट्रीम के लिए उम्मीदवारों को अलग से ऑनलाइन आवेदन करना होगा और हर आवेदन के लिए अलग से फीस जमा करनी होगी.
एप्लिकेशन फीस
- जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी.
- SC, ST और PwD कैटेगरी के लोगों को 100 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं