SBI SCO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में स्पेशलिस्ट कैंडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. एसबीआई आज, 4 अक्टूबर, 2024 को एसबीआई एससीओ भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा. जो उम्मीदवार डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. इस भर्ती अभियान के जरिए एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर के कुल 1497 पदों को भरेगा. SBI SCO Recruitment 2024: डायरेक्ट लिंक
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें
SBI SCO Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डिलीवरी – 187
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- इंफ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशन – 412
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- नेटवर्क ऑपरेशन – 80
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- आईटी आर्किटेक्ट – 27
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी – 07
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) – 784
SBI SCO Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
एसबीआई एससीओ में नौकरी के लिए कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री का होना जरूरी है. वैकल्पिक रूप से, कंप्यूटर साइस, इंजीनियरिंग या आईटी में एमसीए, एमटेक या एमएससी की डिग्री प्राप्त की हो या इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का अध्ययन किया हो.
SBI SCO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से करना होगा.
एसबीआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply SBI SCO Recruitment 2024)
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एसबीआई एससीओ लिंक पर क्लिक करना होगा.
एक ड्रॉप-डाउन बॉक्स खुलेगा जहां ऑनलाइन आवेदन लिंक उपलब्ध होगा.
इस पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें.
इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं