विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2018

जल्‍द जारी होगा एसबीआई भर्ती नोटिफिकेशन 2018, यह है पूरी डिटेल

पिछले साल एसबीआई पीओ का नोटिफिकेशन 6 फरवरी और एप्‍लीकेशन प्रोसेस 7 फरवरी को जारी किया गया था. पंजीकरण प्रक्रिया पूरा होने के बाद अप्रैल या मई महीने में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

जल्‍द जारी होगा एसबीआई भर्ती नोटिफिकेशन 2018, यह है पूरी डिटेल
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) जल्‍द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एसबीआई पीओ या प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए अधिसूचना जारी करेगा. पिछले साल के शेड्यूल के अनुसार, एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन 2018 इस हफ्ते जारी होने की संभावना है. पिछले साल एसबीआई पीओ का नोटिफिकेशन 6 फरवरी और एप्‍लीकेशन प्रोसेस 7 फरवरी को जारी किया गया था. पंजीकरण प्रक्रिया पूरा होने के बाद अप्रैल या मई महीने में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

पिछले साल एसबीआई ने पीओ के 2313 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जारी किया जाएगा.
 ये है सेलेक्‍शन प्रोसेस:
लिखित परीक्षा दो चरणों प्रारंभिक और मुख्य में आयोजित की जाएगी. पिछले साल के कार्यक्रम के आधार पर, चयन प्रक्रिया अक्टूबर तक चलने की उम्मीद है. पिछले साल, एसबीआई ने 24 अक्‍टूबर को पीओ फाइनल के रिजल्‍ट जारी किए थे.

एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी से शुरू होकर मार्च में खत्म होगी. प्रारंभिक परीक्षा अलग-अलग दिनों में आयोजित की जाएगी. पिछले साल के कार्यक्रम के आधार पर, एसबीआई पीओ की प्रारंभिक परीक्षा मई में घोषित की जाएगी.
 प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवारों को मुख्‍य परीक्षा में हिस्‍सा लेना होगा. मुख्‍य परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा और इसका रिजल्‍ट इसी माह में आने की संभावना भी जताई जा रही है. मुख्‍य परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवारों को ग्रुप एक्‍सरसाइज और इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा.

किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/बोर्ड से ग्रेजुएट किए हुए उम्‍मीदवार इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. ऐसे करें अप्‍लाई:

Step One: सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट (www.sbi.co.in/careers or www.statebankofindia.com/careers ) पर जाएं.
Step Two: अब न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
Step Three: सभी जरूरी विवरण जैसे नाम, जन्‍मतिथि, फोन नम्‍बर, शैक्षिक योग्यता के पेपर्स अपलोड करें.
Step Five: अब स्‍कैन की हुई अपनी फोटो और इस्‍ताक्षर अपलोड करें.
Step Six: अब डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड की मदद से फीस सब्मिट करें.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
जल्‍द जारी होगा एसबीआई भर्ती नोटिफिकेशन 2018, यह है पूरी डिटेल
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com