सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ने लंबे समय बाद निकाली बंपर नियुक्तियां, पढ़ें कब तक कर सकते हैं आवेदन

अलग-अलग पदों के लिए मांगी गई योग्यता अलग हैं. आवेदक आवेदन करते समय इस बात का रखें ख्याल

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ने लंबे समय बाद निकाली बंपर नियुक्तियां, पढ़ें कब तक कर सकते हैं आवेदन

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • आवेदन की स्क्रीनिंग के बाद ही लिखित परीक्षा आयोजित होगी
  • योग्य उम्मीदवार की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध होगी
  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा
नई दिल्ली:

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ने  कुल 68 रिक्तियां भरेगा. यह सभी भर्तियां तकनीशियन के पदों पर निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख आठ दिसंबर 2017 है. पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित जानकारियां इस प्रकार हैं.

यह भी पढ़ें: मार्च 2018 तक निजी क्षेत्र में रुकी रहेंगी नियुक्तियां : एसोचैम

तकनीशियन बी (फीटर), पद : 29, (अनारक्षित : 15)
योग्यता : एसएसएलसी/ एसएससी उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है. इसके साथ एनसीवीटी से फीटर में आईटीआई/एनटीसी/ एनसी भी किया होना जरूरी.
तकनीशियन बी (इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक), पद : 13, (अनारक्षित : 08)
 योग्यता : एसएसएलसी/ एसएससी उत्तीर्ण किया हो. एनसीवीटी से इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/एनएसी किया होना अनिवार्य. 

यह भी पढ़ें: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बाम्बे में 12 पदों पर नियुक्तियां

तकनीशियन बी (केमिकल), पद : 04 (अनारक्षित)
योग्यता : एसएसएलसी/ एसएससी उत्तीर्ण किया हो. एनसीवीटी से केमिकल ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/एनएसी किया हो. 
तकनीशियन बी (इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक), पद : 02 (ओबीसी)
योग्यता : एसएसएलसी/ एसएससी उत्तीर्ण किया हो. एनसीवीटी से मेकेनिक ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/एनएसी किया हो. 
तकनीशियन बी (इलेक्ट्रिकल), पद : 7 (अनारक्षित )
योग्यता : एसएसएलसी/ एसएससी उत्तीर्ण किया हो. एनसीवीटी से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिशीयन ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/एनएसी किया हो. 
तकनीशियन बी (एचवीडी लाइसेंस के साथ डीजल मेकेनिक), पद : 1 (ओबीसी)
योग्यता : एसएसएलसी/ एसएससी उत्तीर्ण किया हो. एनसीवीटी से डीजल मेकेनिक ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/एनएसी किया होना अनिवार्य. 

यह भी पढ़ें: बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

तकनीशियन बी  (प्रशीतन तथा वातानुकूलन), पद : 06 (अनारक्षित : 04 )
योग्यता : एसएसएलसी/ एसएससी उत्तीर्ण किया हो. एनसीवीटी से प्रशीतन व वातानुकूलन ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/एनएसी किया हो. 
तकनीशियन बी (पंप प्रचालक एवं मेकेनिक), पद : 03, (अनारक्षित )
योग्यता :  एसएसएलसी/ एसएससी उत्तीर्ण किया होना जरूरी. एनसीवीटी से पंप प्रचालक एवं मेकेनिक ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/एनएसी किया हो. 
तकनीशियन बी (नलसाज), पद : 01 (अनारक्षित )
योग्यता : एसएसएलसी/ एसएससी उत्तीर्ण किया हो. एनसीवीटी से नलसाज ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/एनएसी होना जरूरी. 

यह भी पढ़ें: नार्थ इस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

ड्राफ्टसमैन बी (मेकेनिकल), पद : 01 (एएसी)
 योग्यता : एसएसएलसी/ एसएससी उत्तीर्ण किया हो. एनसीवीटी से ड्राफ्टसमैन (मेकेनिकल) ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/एनएसी किया होना जरूरी. 
तकनीशियन बी (मशीनिस्ट), पद : 01(अनारक्षित )
योग्यता : एसएसएलसी/ एसएससी उत्तीर्ण किया हो. एनसीवीटी से मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/एनएसी
किया हो. 
आयु सीमा : (18 दिसंबर 2017 को)
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष. 
- अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष और ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष की छूट होगी. 
वेतन : 21,700 - 69,100 रुपये के साथ डीए.

यह भी पढ़ें: इंडियन ऑयल में 215 पदों पर आवेदन के लिए सिर्फ दो दिन शेष
 
चयन प्रक्रिया 
-योग्यता के आधार पर आवेदन की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. 
- योग्य उम्मीदवार की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. 
- स्किल टेस्ट के दिन सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति लेकर जाएं. 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट http://www.shar.gov.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए CAREERS लिंक पर क्लिक करें. 
- इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा. यहां सबसे ऊपर आपकों लिंक मिलेगा. 
-  ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें. 
-  पीडीएफ फाइल के साथ अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन सामने आएगा.
- इसके साथ में अप्लाई नाउ बटन दिया गया है. इस पर क्लिक करें. 
- इसके बाद Apply/Reprint Application Form लिंक पर क्लिक करें. 
- अब आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियां ध्यान से भरें. 
- इसके बाद नेक्स्ट स्टेप बटन पर क्लिक करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. 

VIDEO: जजों के खाली चल रहे पदों के लिए सरकार और न्यायपालिका आमने सामने


- साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 40 केबी) और सिग्नेचर (अधिकतम 20 केबी) स्कैन करके अपलोड करें. 
- इसके बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें 
सूचना : एक से अधिक पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा. 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 8 दिसंबर 2017
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com