
Sarkari Naukri, OFB Recruitment: आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी.
खास बातें
- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने 6060 पदों पर वैकेंसी निकाली है.
- ये भर्ती 10वीं और आईटीआई वालों के लिए है.
- आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगी.
Sarkari Naukri: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (Ordnance Factory Board, OFB) ने ट्रेड अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. भर्ती कुल 6060 पदों पर की जाएगी, इनमें आईटीआई के 3847 और नॉन आईटीआई के 2219 पद शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी. इच्छुक लोग इन पदों पर 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति चंदीगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में की जाएगी. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
यह भी पढ़ें
JKSSB Recruitment 2021: 2,311 विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कब और कैसे करना है आवेदन
UP Anganwadi Worker Recruitment 2021: आज है 50000 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख, ऐसे भरें फॉर्म
BHEL Specialists Recruitment 2021: पार्ट टाइम मेडिकल कंसल्टेंट्स के पदों पर निकली वैकेंसी, 4 मई तक कर सकते हैं आवेदन
OFB Recruitment 2019 से जुड़ी जानकारी
ट्रेड और पदों की संख्या
आईटीआई- 3847
नॉन आईटीआई- 2219
कुल पदों की संख्या
6060 पद
योग्यता
आईटीआई- उम्मीदवार NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड का टेस्ट पास कर चुका होना चाहिए.
नॉन आईटीआई-उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए और उसके अंक कम से कम 50 फीसदी होने चाहिए. साथ ही गणित और विज्ञान प्रत्येक में 40 फीसदी अंक होने चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. उम्र सीमा की गणना 09.02.2020 के हिसाब से की जाएगी. SC/ST उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल, OBC के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. आईटीआई और नॉन आईटीआई दोनों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.ofb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.