
Sarkari Naukri: MPPSC Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकली है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी कर दिया है. आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) के कुल 466 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए एमपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जून 2022 है.
नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 427 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) - 34 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) - 5 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री होनी चाहिए.
वेतन (Salary)
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
आयु सीमा (Age Limit)
असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर उम्मीदवार का चयन राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में किया जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं मध्य प्रदेश के एससी, एसटी वर्ग, ओबीसी वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन जमा शुरू होने की तिथि: 25 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 3 जून 2022 रात 12 बजे तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं