India Post Recruitment 2020: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी ने पूरी दुनिया को दहशत में डाल दिया है. भारत में भी कोरोना के डर ने सरकार को लॉकडाउन करने तक के लिए मजबूर कर दिया है. ऐसे में तमाम सेवाएं भी बंद हैं. डाक सेवा पर भी इसका असर पड़ा है. इसी बीच भारतीय डाक सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सवालों के जवाब भी दे रहा है. जॉब्स से जुड़े अपडेट्स भी भारतीय डाक की तरफ से दिए जा रहे हैं. ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर भारतीय डाक पूरे साल रिक्रूटमेंट करता है. इस साल भी ग्रामीण डाक सेवक के पद पर रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया जारी है.
इस साल के दूसरे फेज के लिए रिक्रूटमेंट प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बीते 23 मार्च को उत्तर प्रदेश सर्कल के लिए जीडीएस (GDS) की 3951 वैकेंसी निकाली गई हैं. 22 अप्रैल तक आवेदन की डेडलाइन रखी गई है. यानी उम्मीदवार 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. GDS रिक्रूटमेंट के जरिए ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पदों पर भर्ती होती है.
रिक्रूटमेंट के साथ-साथ जीडीएस के रिजल्ट भी आते रहते हैं. लेकिन कोरोनावायरस से पनपे हालात के चलते सबकुछ रुक गया है. पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में रिजल्ट में भी देरी हो रही है. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और असम सर्किल के रिजल्ट अभी पेंडिंग हैं.
भारतीय पोस्ट ने इस बारे में बताया है कि रिजल्ट प्रक्रिया में है और जैसे ही ये कंप्लीट हो जाएगा, उसकी घोषणा कर दी जाएगी. हालांकि, रिजल्ट की निश्चित तारीख भारतीय पोस्ट ने नहीं बताई. भारतीय पोस्ट की तरफ से कहा गया है कि रिजल्ट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (https://appost.in/gdsonline/) पर अपडेट्स देखते रहें.
इसके अलावा कुछ दूसरी वैकेंसीज की डेडलाइन भी भारतीय पोस्ट ने बढ़ा दी है. मुंबई और गोवा रीजन के लिए स्टाफ कार ड्राइवर की पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख को 4 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं