Odisha Forest Guard Recruitment 2023: गूगल औ फेसबुक के आ जाने से भी सरकारी नौकरी की चमक कम नहीं हुई है. आज भी लाखों युवा सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस राज्य ने बंपर भर्ती निकाली है, एक-दो सौ नहीं बल्कि दो हजार. ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने पशुधन निरीक्षक (Livestock Inspector), वनपाल (Forester) और वन रक्षक (Forest Guard) के पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 (Combined Recruitment Examinations 2023) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2712 रिक्तियां भरना है. ओडिशा फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ओएसएसएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2023 है.
OSSSC Forest Guard Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
पशुधन निरीक्षक: 719 पद
वनपाल: 316 पद
वन रक्षक: 1677 पद
OSSSC Forest Guard Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
ओएसएसएससी भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.
OSSSC Forest Guard Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा के सभी जिलों में फरवरी 2024 के महीने में आयोजित होने की संभावना है. लिखित परीक्षा 150 अंकों के लिए होगी, जिसमें जनरल नॉलेज, मैथमेटिक्स, इंग्लिश और ओडिशा लैंग्वेज से प्रश्न होंगे. परीक्षा में सभी प्रश्न कक्षा 10वीं स्तर के होंगे. गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा अवधि दो घंटे 30 मिनट की होगी. लिखित परीक्षा में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई (How to apply for OSSSC Forest Guard Recruitment 2023?)
सबसे पहले उम्मीदवार ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ओडिशा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पूरा होने पर लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त होगा.
अब, उन्हीं क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं