विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2021

APSC Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली वैकेंसी, जानें- कैसे करना है आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के लिए apsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 92 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 87 पदों जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए और 5 इंफोर्सर्मेंट इंस्पेक्टर ( Enforcement Inspector) के लिए हैं.

APSC Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली वैकेंसी, जानें- कैसे करना है आवेदन
नई दिल्ली:

APSC Recruitment 2021: असम लोक सेवा आयोग (APSC) की राज्य में विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर और प्रवर्तन निरीक्षक की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 18 जनवरी, 2021 को समाप्त होगी. हालांकि, आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2021 है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के लिए apsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 92 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 87 पदों जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए और 5 इंफोर्सर्मेंट इंस्पेक्टर ( Enforcement Inspector) के लिए हैं.

एजुकेशन क्ववालिफिकेशन

जूनियर इंजीनियर (सिविल)- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में एक उम्मीदवार ने 3 (तीन) साल का डिप्लोमा कोर्स किया है.

इंफोर्सर्मेंट इंस्पेक्टर ( Enforcement Inspector)- एक उम्मीदवार को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला / विज्ञान या वाणिज्य में डिग्री होनी चाहिए। असम या H.S.S.L.C के साथ 3 (तीन) वर्षों के डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से,  असम / भारत सरकार और एआईसीटीई द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त है.

अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने की सलाह दी जाती है. डायरेक्ट लिंक क्लिक करने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com