BEL Recruitment 2023: बीईएल ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर- I और प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. बीईएल ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 24 जून तक किए जा सकते हैं.
BEL Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
बीईएल भर्ती अभियान के जरिए कुल 205 रिक्तियों को भरा जाना है. इनमें 191 रिक्तियां ट्रेनी इंजीनियर -I के पद के लिए हैं और 14 रिक्तियां प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के पद के लिए हैं.
BEL Recruitment 2023: आयु सीमा
ट्रेनी इंजीनियर- I और प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 1 जुलाई, 2023 को न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष है.
BEL Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीई या बीटेक डिग्री होनी चाहिए.
BEL Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
बीईएल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद के लिए उम्मीदवार को 472 रुपये जबकि ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार को 177 रुपये देना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
BEL Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
बीईएल योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं