लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 2,177 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रोडियोग्राफर के पदों पर भर्तियों की घोषणा की है.

लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 2,177 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

राजस्थान में 2000 पदों पर निकली वैकेंसी.

नई दिल्ली:

राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रोडियोग्राफर के पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए बोर्ड सिर्फ 15 दिनों के लिए एप्लिकेशन विंडो खोलेगा. एप्लिकेशन विंडो 18 जून से 2 जुलाई के तक ही खुलेगी. 2 जुलाई के बाद किसी के भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.  इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय सीमा खत्म होने से पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम तिथि के सात दिनों के भीतर अपने आवेदन पत्र में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी. RSMSSB ने लैब टेक्नीशियन के लिए 1119 और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के लिए 1058 रिक्तियों की घोषणा की है. 

लैब टेक्नीशियन के पद के लिए योग्यता

लैब टेक्नीशियन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी या फिर मैथेमेटिक्स के साथ सीनियर सेकेंडरी एग्जाम में पास होना चाहिए या फिर मेडिकल लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा होना चाहिए. 

असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पद के लिए योग्यता

असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी या मैथेमेटिक्स में सीनियर सेकेंडरी एग्जाम पास होने चाहिए. 

उम्मीदवारों को राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में भी पंजीकृत होना चाहिए और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए. इसके साथ ही देवनागरी लिपि का ज्ञान होना चाहिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.