RRB Technician Grade III Exam 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्निशियन ग्रेड-III CEN 02/2024 के पद के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने रेलवे टेक्निशियन ग्रेड-III परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आरआरबी टेक्निशियन ग्रेड-III परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
रेलवे टेक्निशियन ग्रेड-III परीक्षा का आयोजन इसी महीने होना है. शेड्यूल के मुताबिक आरआरबी टेक्निशियन ग्रेड-III परीक्षा 20, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 30 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी. आरआरबी टेक्निशियन ग्रेड-III परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. इसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
रेलवे बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, "एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और तिथि देखने और यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने का लिंक संबंधित सीईएन के लिए परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर लाइव कर दिया जाएगा। ई-कॉल लेटर डाउनलोड करना परीक्षा शहर और तिथि सूचना लिंक में उल्लिखित परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले शुरू होगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं