RRB, RRC Recruitment: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे भर्ती सेल (RRB, RRC) ने क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. जूनियर क्लर्क के 171 और सीनियर क्लर्क के 80 पदों पर भर्तियां होनी हैं. कुल मिलाकर 251 पदों पर भर्तियां की जाएगी. ये भर्ती GDCE के तहत होनी है यानि इसमें सिर्फ रेलवे में काम कर रहे कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2019 से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है. 19 जनवरी को योग्य उम्मीदवार शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद के नाम और संख्या
जूनियर क्लर्क- 171 पद
सीनियर क्लर्क- 80 पद
कुल पदों की संख्या
251 पद
योग्यता
जूनियर क्लर्क- इन पदों पर 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की अंग्रेजी की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी की टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
सीनियर क्लर्क- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ओबीसी उम्मीदवारों को 3 और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी.
आवेदन फीस
कोई आवेदन फीस नहीं है.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. इस टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा. जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Sarkari Naukri: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं के अंकों के आधार पर होगा चयन
CBSE में 357 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं