रेलवे (RRB, Railway) ने बुधवार को कहा दिव्यांगजनों की नियुक्ति से संबंधित सभी आवश्यकताओं को नियमों के तहत पूरा किया गया है और अभी उन्हें समायोजित करने के तरीके खोजने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मंडी हाउस में प्रदर्शन कर रहे दिव्यांग प्रदर्शनकारियों की नाजायज मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता. रेलवे की ग्रुप-डी (RRB Group D) की नौकरियों के लिये आवेदन करने वाले प्रदर्शनकारी दिव्यांग कोटे के तहत नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर बुधवार को एक बार फिर मंडी हाउस पर धरने पर बैठ गए, जिससे मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित हुआ.
रेलवे (Railway, RRB) ने कहा कि उसने समूह द्वारा नौकरियों के लिए विचार के लिए प्रस्तुत 10 रेलवे जोन में 184 ''दिव्यांगजन'' उम्मीदवारों की सूची की जांच की है, जिसमें पाया गया कि किसी ने भी जरूरी 28 प्रतिशत अंक हासिल नहीं किए हैं. रेलवे बोर्ड में सदस्य, कार्मिक, मनोज पांडे ने कहा कि रेलवे के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनकारियों की शिकायतें जानने के लिये कई बार उनके साथ बैठक की. समूह की मांगों में से एक मांग यह है कि अलग-अलग तरह के दिव्यांगों के लिये खाली पड़े पदों का विलय कर दिया जाए.
उन्होंने कहा कि मंत्रालय कुछ ''दिव्यांगजन'' उम्मीदवारों पर विचार कर रहा है जिन्होंने कहा है कि उन्होंने अनजाने में केवल एक दिव्यांगता (मुख्य रूप से चलने-फिरने से जुड़ी दिव्यांगता) के लिये आवेदन किया है, भले ही वह कई श्रेणी के तहत दिव्यांग हैं. इसलिए वह बहु दिव्यांगता (एमडी) कोटे के तहत विचार के लिए पात्र हैं.
अन्य खबरें
RRB NTPC, ग्रुप डी, पुलिस और अन्य परीक्षाओं में आ सकते हैं ये 10 सवाल, जरूर डालें एक नजर
RRB NTPC Exam Date: जानिए कब जारी होगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं