Sarkari Naukri: सेंट्रल रेलवे (Central Railway, RRB) ने विभिन्न ट्रेड के विभिन्न पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं. भर्ती कुल 2562 पदों पर की जाएगी. इन पदों पर 10वीं और आईटीआई वाले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2020 निर्धारित की गई है. 22 जनवरी को शाम 5 बजे तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी. ये भर्ती मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर, सोलापुर के विभिन्न यूनिट्स में की जाएगी. भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
RRB, RRC Recruitment: ये है भर्ती से जुड़ी हर जानकारी
पद के नाम
फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पैंटर, टेलर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, मैकैनिक और अन्य
इन क्लस्टर में होगी भर्तियां
मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर
कुल पदों की संख्या
2562
योग्यता
इन पदों पर 10वीं और आईटीआई वाले आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 15 साल पूरी होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार 24 साल का पूरा नहीं होना चाहिए. उम्र की गणना 01.01.2020 के हिसाब से की जाएगी.
आवेदन फीस
100 रुपये
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाने वाली मेरिट के हिसाब से किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं