विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2019

RRB NTPC Exam: रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में आते हैं ऐसे सवाल, जानिए डिटेल

RRB NTPC परीक्षा की तारीख आने वाले दिनों में आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी कर दी जाएगी.

RRB NTPC Exam: रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में आते हैं ऐसे सवाल, जानिए डिटेल
RRB NTPC Exam Date: एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द जारी की जाएगी.
नई दिल्ली:

RRB NTPC Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आने वाले दिनों में एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की तारीखें (RRB NTPC Exam Dates) जारी कर देगा. RRB के वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि पैरामेडिकल के बाद एनटीपीसी,  मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटिड कैटेगरी और ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा रह जाएगी. ऐसे में परीक्षा केंद्रों और उम्मीदवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अगली परीक्षा आयोजित की गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले महीने एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC 2019 Exam) आयोजित की जा सकती है. हालांकि रेलवे ने अभी कुछ तय नहीं किया है. उम्मीदवारों को एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए. परीक्षा जल्द होनी है ऐसे में परीक्षा को क्रैक करने के लिए तैयारी अच्छी होनी चाहिए. आज हम एनटीपीसी के उम्मीदवारों के लिए पिछली बार परीक्षा में आए सवाल लेकर आए हैं. आइये जानते हैं एनटीपीसी परीक्षा में आ चुके सवालों के बारे में.
 

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में आ चुके हैं ये सवाल (RRB NTPC Preivous Year Questions)
 

1) 'टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2015' किसे घोषित किया गया था?

a) एन्जेला मर्केल
b) व्लादिमीर पुतिन
c) बराक ओबामा
d) डेविड कैमरून

उत्तर: a)

2) 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत ने कितने पदक जीते थे?

a) 0
b) 4
c) 6
d) 2

उत्तर: c) 

3) सूरज की रोशनी को उसके संघटक रंगों में कौन विभाजित कर सकता है?

a) अपवर्तन
b) परावर्तन
c) प्रत्याकर्षण
d) विकिरण

उत्तर: a) 

4) कौन सी नदी कर्नाटक और तमिलनाडु में बहती है?

a) कृष्णा
b) गोदोवरी
c) कावेरी
d) पेरियार

उत्तर: c) 

5) जिका वायरस किसके द्वारा मनुष्य में संचारित होता है?

a) चूहा
b) मच्छर
c) झींगुर
d) खरगोश

उत्तर: b) 

6) भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने ‘ऑपरेशन
मेघदूत ' संचालित किया था?

a) कारगिल
b) श्रीनगर
c) सियाचिन
d) अमृतसर

उत्तर: C

7) थार मरुस्थल स्थित है-

a) मध्य प्रदेश 
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) उत्तराखंड

उत्तर: B

अन्य खबरें
RRB Paramedical Exam: आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा की डिटेल जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
RRB NTPC Exam: रेलवे एनटीपीसी परीक्षा कब होगी? जानिए आरआरबी अधिकारी ने क्या कहा..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com