रेलवे एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC) की तारीख और एडमिट कार्ड का इंतजार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जल्द जारी होगा. हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीख (RRB NTPC Exam Date) ही नहीं आई है तो एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) का सवाल ही नहीं उठता है. उम्मीदवार एनटीपीसी परीक्षा की तारीख के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. कई उम्मीदवार रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर रहे हैं. बता दें कि फिलहाल जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 (RRB JE CBT 2) आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. बीटी 2 28 अगस्त से 01 सितंबर तक आयोजित की जाएगी.
@PiyushGoyal sir, when will be the exam of rrb ntpc 2019?
— Deepak kumar (@Deepakk20121425) August 25, 2019
@rrbsiliguri sir, i want to know rrb ntpc exm admid card issue date,and exm date
— PRONAB PAL (@pronab_official) August 25, 2019
परीक्षा 5 दिन तक चलेगी. इस परीक्षा के बाद रेलवे द्वारा एनटीपीसी परीक्षा आयोजित की जा सकती है, क्योंकि ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा है कि परीक्षा जून से सितंबर के बीच आयोजित की जा सकती है. ऐसे में सितंबर में परीक्षा होने की उम्मीद है. रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) कैटेगरी के तहत 35 हजार पदों पर भर्ती करेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी करने के कुछ दिनो बाद एग्जाम सेंटर और शिफ्ट डिटेल जारी करेगा.
जिसके बाद परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जारी किया जाएगा. परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट रेगुलर विजिट करते रहें.
अन्य खबरें
UGC NET Exam: जानिए यूजीसी नेट दिसंबर और जून 2020 परीक्षा की तारीख और अन्य डिटेल
RRB JE CBT 2: जूनियर इंजीनियर परीक्षा में आते हैं इस तरह के सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं