
रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) कैटेगरी के तहत 35 हजार पदों पर भर्ती करेगा. इस भर्ती के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है वे एग्जाम डेट (RRB NTPC Exam Date) और एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) सर्च कर रहे हैं. आरआरबी वेबसाइट्स पर अभी तक परीक्षा की तारीख नहीं आई है. लेकिन आने वाले दिनों में परीक्षा की तारीख घोषित की जा सकती है. कई खबरों में यह कहा जा रहा है कि रेलवे जल्द एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जारी करने वाला है. हालांकि इन खबरों में दम नजर नहीं आ रहा है क्योंकि बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तारीख ही तय नहीं की है ऐसे में एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) का तो अभी सवाल ही नहीं उठता.
रेलवे भर्ती बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया, ''रेलवे भर्ती बोर्ड अभी कई भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन सी परीक्षा पहले आयोजित की जाएगी. हम उम्मीदवारों और परीक्षा केंद्रों की संख्या को ध्यान में रख कर परीक्षा आयोजित करेंगे.'' बता दें कि इस महीने के आखिरी सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में जूनियर इंजीनियर की दूसरे चरण की परीक्षा होनी है. ऐसे में अगस्त में एनटीपीसी परीक्षा होना मुश्किल है. वहीं सितंबर के आखिरी में परीक्षा आयोजित की जा सकती है. क्योंकि ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा है कि परीक्षा जून से सितंबर के बीच आयोजित की जा सकती है. ऐसे में सितंबर में परीक्षा होने की उम्मीद है.
बता दें कि रेलवे ने अभी तक एनटीपीसी का एप्लीकेशन स्टेटस भी जारी नहीं किया है. इससे ये साफ हो जाता है कि भर्ती परीक्षा में अभी समय है और अभी एडमिट कार्ड का तो सवाल ही नहीं उठता. वहीं अगर एडमिट कार्ड की बात करें तो रेलवे भर्ती बोर्ड हमेशा परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है. एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड भी एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
अन्य खबरें
RRB RRC Group D: ग्रुप डी एप्लीकेशन रिजेक्ट मामले पर रवीश कुमार ने पीयूष गोयल को लिखी चिठ्ठी
SSC Selection Posts Phase 7 Notification: एसएससी 1348 पदों पर करेगा भर्ती, जानिए हर डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं