RRB NTPC Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, चेन्नई के एक नोटिस में सामने आया है कि RRB NTPC एग्जाम को आयोजित करने में अभी और देरी होगी. इससे पहले बोर्ड ने देशभर में RRB NTPC या नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के रिक्रूटमेंट के संबंध में एक टेंडर नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूट या टाइपिंग स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए परीक्षा संचालक (ECA) को शामिल करने की बात कही गई थी. वहीं, नए नोटिस के मुताबिक, आरआबी ने बिडिंग शेड्यूल में संशोधन किया है और नई तारीखों का ऐलान तय समय पर किया जाएगा.
बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी और आरआरसी ग्रुप डी भर्ती के लिए 2 करोड़ से अधिक उम्मीदवार परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए सूचना एक साल पहले जारी की गई थी.
पहले भारतीय रेलवे में एनटीपीसी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन बावजूद इसके परीक्षा आयोजित नहीं की गई. मार्च के महीने में जब परीक्षा आयोजित नहीं करने के कारणों के बारे में पूछा गया था, तो रेल मंत्री ने कहा था कि ECA तय करने की प्रक्रिया चल रही है और परीक्षाओं की तारीखों घोषणा एजेंसी का चयन करने के बाद जारी की जाएगी.
बहरहाल इस ताजा नोटिस में बताया गया है, "नोवल कोरोनावायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए गए उठाए गए एहतियाती कदमों के तहत भारत सरकार ने 14 अप्रैल 2020 तक 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है, ऐसे में प्रि-बिड कॉन्फ्रेंस, बिड्स/ऑफर्स के बंद होने और खुलने की जिन तारीखों का जिक्र शुद्धिपत्र में किया गया उन्हें फिर से संशोधित किया जाएगा और इसकी जानकारी तय समय पर IREPS की वेबसाइट पर दी जाएगी."
नोटिस के मुताबिक, "इस मामले में अब किसी अखबार में कोई विज्ञापन नहीं दिया जाएगा. आप तारीखों/अपडेट्स पर होने वाले किसी भी संशोधन के लिए www.ireps.gov.in पर लॉगऑन कर सकते हैं. वर्तमान हालातों के मद्देनजर अगर जरूरत पड़ी तो प्रि-बिड कॉन्फ्रेंस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा सकती है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं