विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 08, 2020

RRB NTPC Exam: आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में होगी अभी और देरी, RRB ने ताजा नोटिस में दी ये जानकारी

RRB NTPC Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, चेन्नई के एक नोटिस में सामने आया है कि आरआरबी एनटीपीसी के एग्‍जाम के लिए उम्‍मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा.

Read Time: 3 mins
RRB NTPC Exam: आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में होगी अभी और देरी, RRB ने ताजा नोटिस में दी ये जानकारी
RRB NTPC Exam: परीक्षा के लिए उम्‍मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा
नई दिल्ली:

RRB NTPC Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, चेन्नई के एक नोटिस में सामने आया है कि RRB NTPC एग्जाम को आयोजित करने में अभी और देरी होगी. इससे पहले बोर्ड ने देशभर में RRB NTPC या नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के रिक्रूटमेंट के संबंध में एक टेंडर नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूट या टाइपिंग स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए परीक्षा संचालक (ECA) को शामिल करने की बात कही गई थी. वहीं, नए नोटिस के मुताबिक, आरआबी ने बिडिंग शेड्यूल में संशोधन किया है और नई तारीखों का ऐलान तय समय पर किया जाएगा.

बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी और आरआरसी ग्रुप डी भर्ती के लिए 2 करोड़ से अधिक उम्मीदवार परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए सूचना एक साल पहले जारी की गई थी.

पहले भारतीय रेलवे में एनटीपीसी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन बावजूद इसके परीक्षा आयोजित नहीं की गई. मार्च के महीने में जब परीक्षा आयोजित नहीं करने के कारणों के बारे में पूछा गया था, तो रेल मंत्री ने कहा था कि ECA तय करने की प्रक्रिया चल रही है और परीक्षाओं की तारीखों घोषणा एजेंसी का चयन करने के बाद जारी की जाएगी. 

बहरहाल इस ताजा नोटिस में बताया गया है,  "नोवल कोरोनावायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए गए उठाए गए एहत‍ियाती कदमों के तहत भारत सरकार ने 14 अप्रैल 2020 तक 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है, ऐसे में प्रि-बिड कॉन्‍फ्रेंस, बिड्स/ऑफर्स के बंद होने और खुलने की जिन तारीखों का जिक्र शुद्धिपत्र में किया गया उन्‍हें फिर से संशोधित किया जाएगा और इसकी जानकारी तय समय पर IREPS की वेबसाइट पर दी जाएगी." 

नोटिस के मुताबिक, "इस मामले में अब किसी अखबार में कोई विज्ञापन नहीं दिया जाएगा. आप तारीखों/अपडेट्स पर होने वाले किसी भी संशोधन के लिए  www.ireps.gov.in पर लॉगऑन कर सकते हैं. वर्तमान हालातों के मद्देनजर अगर जरूरत पड़ी तो प्रि-बिड कॉन्‍फ्रेंस वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए की जा सकती है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार के 8326 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की लास्ट डेट और एज लिमिट देखें
RRB NTPC Exam: आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में होगी अभी और देरी, RRB ने ताजा नोटिस में दी ये जानकारी
UPSC स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट डायरेक्टर के 76 पदों पर आवेदन करने का आखिरी दिन, Apply now
Next Article
UPSC स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट डायरेक्टर के 76 पदों पर आवेदन करने का आखिरी दिन, Apply now
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;