RRB NTPC 2nd Phase Exam: रेलवे में भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC Exam) की दूसरे बैच की परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी. दूसरे बैच की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों को पहले ही परीक्षा के लिए शहर और तारीख के बारे में सूचित कर दिया गया था.
COVID-19 महामारी के मद्देनजर, रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन परीक्षा शुरू होने से पहले एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जमा करने के लिए कहा है. आरआरबी ने कहा है कि उम्मीदवारों को बताए गए फॉर्मेट में कोविड -19 सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म एंट्री पर ही जमा करना होगा. अगर किसी उम्मीदवार ने सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जमा नहीं किया तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों के तापमान की जांच की जाएगी. जिन उम्मीदवारों का तापमान ज्यादा होगा, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जो उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें फीस वापसी मिलेगी, जो उन्होंने आवेदन पत्र के साथ जमा की थी. महिला उम्मीदवारों और थर्ड जेंडर से संबंधित लोग, एक्स सर्विसमेन, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को शुल्क पूरा वापस मिलेगा. इन उम्मीदवारों ने आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान किया है. वहीं, जिन उम्मीदवारों ने 500 का भुगतान किया है, उन्हें परीक्षा में उपस्थित होने पर 400 का रिफंड मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं