विज्ञापन

RRB JE Result 2025: आरआरबी जेई सीबीटी-1 के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

RRB JE Result 2025: आरआरबी ने आज, 5 मार्च को सीबीटी- 1 के लिए आरआरबी जेई रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. आरआरबी जेई सीबीटी 1 परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी 2 परीक्षा में बैठने के लिए योग्य माना जाएगा.

RRB JE Result 2025: आरआरबी जेई सीबीटी-1 के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से चेक करें
RRB JE Result 2025: आरआरबी जेई सीबीटी-1 के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

RRB JE Result 2025 for CBT 1: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज, 5 मार्च, को सीबीटी-1 यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए आरआरबी जेई रिजल्ट 2025(RRB JE) घोषित कर दिया है. आरआरबी जेई सीबीटी 1 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं. आरआरबी जेई भर्ती 2025 के जरिए जूनियर इंजीनियर  के कुल 7,951 पदों को भरा जाना है.आरआरबी जेई रिजल्ट 2025, मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ अंकों के साथ, पीडीएफ प्रारूप में प्रकाशित किए गए हैं. RRB JE Result 2025: डायरेक्ट लिंक

Latest and Breaking News on NDTV

CGPSC सिविल जज परीक्षा का शेड्यूल जारी, 18 मई को इन जिलों में होगी परीक्षा

आरआरबी जेई सीबीटी 1 रिजल्ट में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं जिन्होंने चयन प्रक्रिया के अगले चरण, सीबीटी 2 के लिए अर्हता प्राप्त की है. सीबीटी 2 परीक्षा की संभावित तिथियां 19 मार्च और 20 मार्च 2025 हैं.  सीबीटी 2 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

RRB NTPC 2025 परीक्षा की तारीख, UG और पीजी परीक्षा का शेड्यूल जल्द, एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (डीएमएस), केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए), केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च के 7,951 पदों को भरा जाएगा. नतीजों के साथ-साथ आरआरबी ने सीबीटी 1 परीक्षा के लिए जोन-वार कट-ऑफ अंक और स्कोरकार्ड भी जारी किए हैं.

असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती, इस राज्य के आयोग ने 2424 पदों के लिए फिर खोला पोर्टल

आरआरबी जेई सीबीटी 1 रिजल्ट | How to check RRB JE CBT 1 Result 2025?

  • आपने जिस आरआरबी के लिए आवेदन किया है, उसकी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. 

  • फिर  "CEN-03/2024 Result of 1st Stage CBT for JE, JE(IT), DMS, and CMA Posts." वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और सहेजें.

  • अब पीडीएफ खोलें और अपना नाम या रोल नंबर खोजने के लिए "Ctrl+F" फ़ंक्शन का उपयोग करें.

  • यदि आपका नाम या रोल नंबर दिखाई देता है, तो आपने RRB JE CBT 2 के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: