रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Group D Result) जल्द जारी कर सकता है. हालांकि रेलवे ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है. रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) के अधिकारी ने NDTV को बताया, ''ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result) फरवरी के मध्य में जारी किया जाएगा. फिलहाल अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) जारी करने की तारीख तय करने के बाद RRB की सभी वेबसाइट्स पर रिजल्ट से संबंधित एक नोटिस जारी किया जाएगा, जिसमें रिजल्ट (RRB Result 2019) जारी करने की तारीख दी गई होगी.'' ग्रुप डी की पहले स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा. इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
बता दें कि ग्रुप डी का रिजल्ट (Group D Result) चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. RRB की सभी रीजनल वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
Sarkari Naukri 2019: रेलवे में होगी 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती, ये है ऑफिशियल नोटिस
आरआरबी रीजनल वेबसाइट्स (RRB Regional Websites)
BARC Recruitment 2019: अपर डिवीजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं