विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2019

RRB Group D Salary: ग्रुप डी परीक्षा पास करने वालों को मिलेगी इतनी सैलरी

RRB Group D परीक्षा की आंसर-की 11 जनवरी को जारी कर दी जाएगी. ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चली थी. भर्ती परीक्षा देशभर के 400 केंद्रों में हुई थी.

RRB Group D Salary: ग्रुप डी परीक्षा पास करने वालों को मिलेगी इतनी सैलरी
RRB Group D Answer Key: ग्रुप डी की आंसर-की सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी की जाएगी.
नई दिल्ली:

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की आंसर-की (RRB Group D Answer Key) 11 जनवरी को जारी कर दी जाएगी. आरआरबी (RRB) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंगराज मोहन ने NDTV को बताया, ''ग्रुप डी की आंसर-की (RRB Answer Key) 11 जनवरी को जारी कर दी जाएगी, उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 1 हफ्ते का समय दिया जाएगा.'' उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर पाएंगे. जबकि परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा. ग्रुप डी की पहले स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों  को दूसरे स्टेज की परीक्षा देनी होगी. दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.

आइये जानते हैं ग्रुप डी के पदों पर कितनी सैलरी मिलेगी...

RRB Group D Salary
ScalePay BandGrade PayGrade Pay – Entry Level
PB-115600-60600540021000
570023190
600025380
720029730
840034080
PB-229900-1044001260040500
1380051420
PB-31440054450
1620063000
46800-1173001980076590
2280088500
PB-5112200-2010026100138300
26700147300
30000159000

आपको बता दें कि ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती परीक्षा (RRB Exam) 17 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चली थी. परीक्षा देशभर के 400 केंद्रों में हुई थी. ग्रुप डी के पदों पर 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. 

अन्य खबरें
RRB Answer Key: आंसर-की 11 जनवरी को होगी जारी, जानिए कब आएगा रिजल्ट
RRB ALP Second Stage: 11 जनवरी को परीक्षा केंद्र, शिफ्ट डिटेल और 17 को एडमिट कार्ड होगा जारी
 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com