
RRB Group C: ग्रुप सी के 64,371 पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त से 4 सितंबर तक हुई थी.
नई दिल्ली:
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही ग्रुप सी की परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group C Result) जारी कर देगा. असिस्टेंट लोको पायलेट और टेक्नीशियन के 64,371 पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट (RRB ALP, Technician Result) दिवाली से पहले जारी कर दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा का रिजल्ट 5 या 6 नवंबर को जारी होने की संभावना है. ग्रुप सी, एएलपी और टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) के पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त से 4 सितंबर तक हुई थी. परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड हुई थी. उम्मीदवार ग्रुप सी (Railway Group C) रिजल्ट अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे.
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
स्टेप 1: उम्मीदवार परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी गई अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
rrbguwahati.gov.in, rrbjammu.nic.in, rrbkolkata.gov.in, rrbmalda.gov.in, rrbmumbai.gov.in, rrbmuzaffarpur.gov.in, rrbpatna.gov.in, rrbranchi.gov.in, rrbsecunderabad.nic.in, rrbahmedabad.gov.in, rrbajmer.gov.in, rrbald.gov.in, rrbbnc.gov.in, rrbbpl.nic.in, rrbbbs.gov.in, rrbbilaspur.gov.in, rrbcdg.gov.in, rrbchennai.gov.in, rrbguwahati.gov.in, rrbsiliguri.org, rrbthiruvananthapuram.gov.in
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं. रिफंड होगी आवेदन फीस
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की फीस रिफंड करेगा. जिन उम्मीदवारों ने पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में भाग लिया था, उनकी आवेदन फीस रिफंड होगी. रेलवे ने जनरल उम्मीदवारों के लिए 500 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन फीस रखी थी. रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की पूरी फीस और जनरल उम्मीदवारों की फीस में से 400 रुपये रिफंड करेगा.
अन्य खबरें
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
RRB Group C, ALP Technician ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी गई अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
rrbguwahati.gov.in, rrbjammu.nic.in, rrbkolkata.gov.in, rrbmalda.gov.in, rrbmumbai.gov.in, rrbmuzaffarpur.gov.in, rrbpatna.gov.in, rrbranchi.gov.in, rrbsecunderabad.nic.in, rrbahmedabad.gov.in, rrbajmer.gov.in, rrbald.gov.in, rrbbnc.gov.in, rrbbpl.nic.in, rrbbbs.gov.in, rrbbilaspur.gov.in, rrbcdg.gov.in, rrbchennai.gov.in, rrbguwahati.gov.in, rrbsiliguri.org, rrbthiruvananthapuram.gov.in
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की फीस रिफंड करेगा. जिन उम्मीदवारों ने पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में भाग लिया था, उनकी आवेदन फीस रिफंड होगी. रेलवे ने जनरल उम्मीदवारों के लिए 500 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन फीस रखी थी. रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की पूरी फीस और जनरल उम्मीदवारों की फीस में से 400 रुपये रिफंड करेगा.
अन्य खबरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं