रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 6 अप्रैल को एएलपी, टेक्नीशियन की दूसरी स्टेज की परीक्षा का रिजल्ट (RRB ALP CBT 2 Result) जारी कर देगा. उम्मीदवारों का रिजल्ट (RRB ALP Result) आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी (RRB) वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (RRB ALP 2nd Stage Result) चेक कर पाएंगे. उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा. ऐसा भी हो सकता है कि रेलवे पास होने वालों की एक लिस्ट पीडीएफ के रूप में जारी करे. बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP) के पदों पर उम्मीदवारों को अब एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा. रेलवे ने एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) सीबीटी 2 का स्कोर कार्ड और फाइनल आंसर-की 24 मार्च को जारी किया था. उम्मीदवार अपना स्कोर 25 मार्च रात 11:59 तक चेक कर पाए थे. ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन के पदों पर दूसरे स्टेज की परीक्षा 21,22 और 23 फरवरी को आयोजित की गई थी.
RRB ALP CBT 2 Result ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
अन्य खबरें
फैक्ट चेक: RRB JE Exam Date का नोटिस है फर्जी, जानिए क्या है सच्चाई
RRB RRC Group D: रेलवे में 1 लाख पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं