Sarkari Naukri: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर के 5,000 पदों पर होने वाली परीक्षा का शेड्यूल (RPSC Exam Time Table) जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. स्कूल लेक्चरर (RPSC School Lecturer) के पदों पर भर्ती परीक्षा 3 जनवरी से 13 जनवरी 2020 के बीच आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 3 ग्रुपों में होगी. परीक्षा में जीके और वैकल्पिक विषय का पेपर होगा. जीके के पेपर के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा. वहीं, वैकल्पिक विषय के पेपर के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.
RPSC Group A परीक्षा
आरपीएससी ग्रुप ए में जीके, हिंदी, संस्कृत और राजस्थानी की परीक्षा होगी. परीक्षा 3 जनवरी को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
RPSC Group B परीक्षा
आरपीएससी की ग्रुप बी की पहली शिफ्ट की परीक्षा 6 जनवरी को सुबह 9 बजे के 10.30 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
RPSC Group C परीक्षा
RPSC ग्रुप सी की परीक्षा 9 से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
RPSC Exam Schedule
अन्य खबरें
RRB JE CBT 2 Result: रेलवे जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
SSC MTS पेपर 2 हुआ स्थगित, अब इस तारीख को होगी परीक्षा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं