Rajasthan Forest Service Exam: सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator of Forest) और वन रेंज अधिकारी (Forest Range Officers) के चयन के लिए राजस्थान वन सेवा परीक्षा 18 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित की जाएगी. आयोग ने उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन सरकार द्वारा जारी COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है.
जिन उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं, वे अपनी पंजीकरण डिटेल्स का उपयोग करके आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आरपीएससी ने उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से करीब 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा है.
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड और एक फोटो आईडी प्रुफ ले जाना होगा. आरपीएससी ने कहा, "जिन उम्मीदवारों के पास फोटो आईडी प्रुफ नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी."
COVID-19 उम्मीदवारों के लिए, RPSC जिला कोरोना केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करेगा. ऐसे उम्मीदवारों को 17 फरवरी को शाम 4 बजे के भीतर कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सबमिट करनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं