विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2020

IBPS SO Recruitment 2020: 647 पदों पर होगी भर्तियां, जानें- कैसे करना है आवेदन

IBPS SO Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 647 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जो इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह जान लें कैसे करना है आवेदन.

IBPS SO Recruitment 2020: 647 पदों पर होगी भर्तियां, जानें- कैसे करना है आवेदन
नई दिल्ली:

IBPS SO Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रतिभागी संगठनों - (CRP SPL- X) में विशेषज्ञ अधिकारियों (Specialist Officers) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 23 नवंबर, 2020 तक या उससे पहले ibps.in पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, संस्थान 26 और 27 दिसंबर, 2020 को ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा. इसके परिणाम जनवरी 2021 में घोषित किए जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, जो कि 24 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाना है.

विशेषज्ञ अधिकारियों की 647 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 20 रिक्तियां IT अधिकारी (स्केल -1), 485 कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल- I) के लिए, 25 राजभाषा अधिकारी (स्केल- I) के लिए हैं. (नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)

लॉ ऑफिसर (स्केल- I) के लिए 50, मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल- I) के लिए 60, और हीरो / कार्मिक अधिकारी (स्केल- I) के लिए 7 पदों पर भर्ती की जाएगी. SC / ST / PWBD श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क 175 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com