विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

राजस्थान: बिजली कंपनियां 45000 कर्मचारियों को देंगी 7वें वेतनमान का फायदा, 1 जनवरी 2017 से मिलेगा एरियर

कर्मचारियों को इस साल 1 अप्रैल को दी जाएगी पहली किश्त, जुलाई में दूसरा और अक्टूबर में मिलेगी तीसरी किश्त

राजस्थान: बिजली कंपनियां 45000 कर्मचारियों को देंगी 7वें वेतनमान का फायदा, 1 जनवरी 2017 से मिलेगा एरियर
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: राज्यस्थान के कुल 45 हजार बिजली कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देते हुए 7वें वेतनमान का फायदा देने का फैसाल किया iगया है. यह फैसला राज्य के पांचों विद्युत वितरन निगम कंपनियों के द्वारा किया गया है. खास बात यह है कि यह कंपनियां राज्य सरकार के तहत आने वाले कुल 8 लाख कर्मचारियों के तर्ज पर ही अपने कर्मचारियों को यह फायदा देने जा रहा है. सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2017 से एरियर भी मिलेगा.कर्मचारियों को बीते पंद्रह महीने यानी 1 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2018 तक के कुल एरियर को तीन हिस्सो में दिया जाना तय किया गया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा 7वें वेतन आयोग देने के बाद इन बिजली कंपनियों पर भी दबाव बढ़ रहा था. 

यह भी पढ़ें: अब जल्द ही अपनी 'पसंद की कंपनी' से खरीद पाएंगे बिजली

सैलरी में 14 फीसदी तक बढ़ोतरी
इस नए फैसले के बाद अब कर्मचारियों की औसत सैलरी में 13 से 14 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. 1800 रुपये ग्रेड पे से लेकर 10 हजार रुपये ग्रेड पे तक के कर्मचारियों और अधिकारियों के पे बैंड के आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी होगी. 

यह भी पढ़ें: सस्ती बिजली के लिए बिहार सरकार अपने पावर प्लांट एनटीपीसी को देने पर सहमत

1 अप्रैल को मिलेगी पहली किश्त
सभी कर्मचारियों को इस साल 1 अप्रैल को एरियर की पहली किश्त, एक जुलाई को दूसरी किश्त और एक अक्टूबर 2018 को तीसरी किश्त दी जाएगी.

VIDEO: बिजली गुल होने पर अब आपको मिलेगा हर्जाना



पैसे का भुगतान नकद राशि के रूप में किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com