
CUET PG 2025 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किया है. उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट exam.ntaonline.in/CUET-PG पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. CUET PG 2025 Admit Card: डायरेक्ट लिंक
एडमिट कार्ड में रिपोर्टिंग समय, गेट बंद होने का समय, परीक्षा तिथि, शिफ्ट, परीक्षा समय और परीक्षा स्थान जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले इन विवरणों को दोबारा जांचना चाहिए.
सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. सीयूईटी पीजी का फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स है. यह परीक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है. एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम सिटी स्लिप 6 मार्च को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
JNVST Class 6th, 9th Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट, ऐसे करें चेक Updates
सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download CUET PG Admit Card 2025
सबसे पहले उम्मीदवार सीयूईटी पीजी के आधिकारिक वेबसाइट exam.ntaonline.in/CUET-PG पर जाएं.
होमपेज पर CUET PG Admit Card 2025 for exams happening from March 26 to April 1 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद खुलने वाले पेज पर अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें.
ऐसा करने पर सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
सभी विवरणों को ध्यान से देखें, एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक कॉपी सेव करें.
अंत में भविष्य में उपयोग के लिए एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें.
NIT में कैसे मिलेगा एडमिशन, एनआईटी में दाखिले के लिए जेईई मेन में कितने अंक जरूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं