RRB Group D 2018: जल्द एक्टिव होगा Mock test का लिंक, ऐसे कर पाएंगे प्रैक्टिस

ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) 17 सितंबर से आयोजित कर रहा है. ग्रुप डी (Group D) के परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल की जानकारी जारी कर दी गई है.

RRB Group D 2018: जल्द एक्टिव होगा Mock test का लिंक, ऐसे कर पाएंगे प्रैक्टिस

RRB Group D: परीक्षा 17 सितंबर से होगी.

नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) 17 सितंबर से आयोजित कर रहा है. ग्रुप डी (Group D) के परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल की जानकारी जारी कर दी गई है. उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित हर जानकारी हासिल कर सकते हैं. कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी परीक्षा केंद्र और शिफ्ट की डिटेल जारी नहीं की गई हैं. रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि ये सभी उम्मीदवार 13 सितंबर को परीक्षा से संबंधित हर जानकारी चेक कर पाएंगे. ग्रुप डी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. यानी की परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) 13 सितंबर को जारी होगा. 

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट की डिटेल चेक नहीं की है, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर सभी जानकारी चेक कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें :  RRB Group D Exam Mock Test: मॉक टेस्ट का लिंक हुआ एक्टिव, इस तरह करें प्रैक्टिस


RRB Group D Exam Details Live Updates:


10 सितंबर 2018, 4:26 pm: रेलवे ने अभी तक मॉक टेस्ट जारी नहीं किया है.

10 सितंबर 2018, 4:00 pm: SC/ST ट्रेन ट्रेवल ऑथोरिटी डाउनलोड कर सकते हैं.

10 सितंबर 2018, 3:15 pm: भर्ती परीक्षा में 100 सवाल होंगे.

10 सितंबर 2018, 2:45 pm: रेलवे भर्ती बोर्ड 3 बजे के आसपास मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव कर सकता है.

10 सितंबर 2018, 1:59 pm: नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर आप मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस कर सकते हैं.

स्टेप 1: उम्मीदवार मॉक टेस्ट के लिए अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: Mock Test Link for the candidates for practice of Computer Based Test (CBT) के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आप मांगी गई जानकारी भरकर लॉग ्इन करें.
स्टेप 4: आपकी स्क्रीन पर मॉक टेस्ट आ जाएगा, अब आप आसानी से परीक्षा के लिए प्रैक्टिस कर सकते हैं.

RRB Group D Recruitment Exam: परीक्षा में GK से आते हैं ऐसे सवाल, ग्रुप डी के उम्मीदवार जरूर डाले एक नजर

10 सितंबर 2018, 1:29 pm: मॉक टेस्ट का लिंक किसी भी समय एक्टिव कर दिया जाएगा.

10 सितंबर 2018, 12:57 pm: उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.

10 सितंबर 2018, 12:37 pm: ग्रुप डी एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा.

10 सितंबर 2018, 12:20 pm: रेलवे ने एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक जिन उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल की जानकारी जारी नहीं हुई है, वे सभी 13 सितंबर को परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी चेक कर पाएंगे.

10 सितंबर 2018, 12:00 pm: कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा की प्रैक्टिस करने के लिए आज मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.

10 सितंबर 2018, 11:55 am: RRB वेबसाइट्स- RRB AhmedabadRRB AjmerRRB AllahabadRRB BangaloreRRB BhubaneshwarRRB BilaspurRRB ChandigarhRRB ChennaiRRB GorakhpurRRB GuwahatiRRB JammuRRB KolkataRRB MaldaRRB MumbaiRRB MuzaffarpurRRB PatnaRRB RanchiRRB SecunderabadRRB SiliguriRRB Thiruvananthapuram

10 सितंबर 2018, 11:40 am:

परीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल (RRB Exam Centre, Shift Details) ऐसे करें चेक

स्टेप 1: परीक्षा केंद्र और शिफ्ट की जानकारी पाने के लिए अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए CEN-02/2018(Level-1 Posts) Click here for Exam City and Date Intimation के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, अब मांगी गई सभी जानकारी भरकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपकी स्क्रीन परपरीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल आ जाएगी.

अन्य खबरें
RRB Group D Exam Details: जारी हुआ परीक्षा का टाइम टेबल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल, ऐसे करें चेक
RRB Group D Admit Card: इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड
RRB Group D Exam Sample Questions: ग्रुप डी की परीक्षा में आ सकते हैं इस तरह के सवाल, अभी से कर लें तैयारी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


VIDEO: रणनीति : आरक्षण के नाम पर सियासत?