
RRB Group D: 11 और 12 अक्टूबर 2018 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
11 और 12 अक्टूबर 2018 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है.
परीक्षा ओडिशा के कई शहरों में होनी थी.
परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही जारी होगी.
रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षा दिसंबर तक चलेगी. रेलवे 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक होने वाली भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर चुका है, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक है, वे अपनी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड (RRB Admit Card 2018) 13 अक्टूबर से जारी होंगे. हर परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.Odisha: Due to #Titli,Railway Recruitment Board (RRB) exam that was scheduled on 11&12 Oct in Bhubaneswar,Cuttack,Dhenkanal, Sambalpur,Khurda&Berhamapur has been cancelled.Revised dates&place to be sent to candidates on their registered mobile no&email:Chairman, RRB, Bhubaneshwar
— ANI (@ANI) October 10, 2018
Railway Group D Questions: ग्रुप डी की परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, जरूर डालें एक नजर
आपको बता दें कि परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा करा रहा है. ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर फरवरी में आवेदन मांगे गए थे. इन पदों पर 1.90 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
अन्य खबरें
Railway Group D: जानिए ग्रुप डी की शारीरिक परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी
RRB Admit Card 2018: 17 अक्टूबर से शुरू हो रही परीक्षा के एडमिट कार्ड इन डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं