RRB Group D Sample Questions: परीक्षा में पूछे जाते हैं इस तरह के सवाल, जरूर डालें एक नजर

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर भर्ती परीक्षा करा रहा है. ग्रुप डी की परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड हो रही है.

RRB Group D Sample Questions: परीक्षा में पूछे जाते हैं इस तरह के सवाल, जरूर डालें एक नजर

Group D Exam: परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड हो रही है.

नई दिल्ली:

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर भर्ती परीक्षा करा रहा है. ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Exam) आज से शुरू हो गई है. ग्रुप डी की दूसरे दिन की परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी. भर्ती परीक्षा के लिए RRB Group D Admit Card जारी हो चुके हैं. ग्रुप डी की परीक्षा (Railway Group D Exam) में 100 सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाएगा. आज हम आपको परीक्षा में आने वाले सवालों के बारें में बताने जा रहे हैं. परीक्षा में नीचे दिए गए सवालों की तरह क्वेश्चन आते हैं.


RRB Group D Sample Questions


1. ताजमहल:आगरा

A) अमृतसर:स्वर्ण मंदिर
B) लाल किला:दिल्ली
C) दिल्ली कुतुब:मीनार
D) नई दिल्ली:इंडिया गेट

उत्तर: B

2. ऐतिहासिक जलियांवाला बाग नरसंहार से मुख्यत: कौन संबंधित है?

A) लार्ड रिप्पन
B) लार्ड कर्जन
C) जनरल डायर
D) लार्ड डल्हौजी

उत्तर: C

3. ऐतिहासिक कुतुब मीनार कहां स्थित है?

A) हैदराबाद
B) नई दिल्ली
C) हावड़ा
D) औरंगाबाद

उत्तर: B

4. भगवान बुद्ध का जन्म कहां हुआ था?

A) लुम्बिनी
B) वैशाली
C) बोध गया
D) पाटलिपुत्र

उत्तर: A

RRB Group D Admit Card: रेलवे ने उम्मीदवारों के फोन पर भेजा लिंक, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

5. भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु है:

A) 25 साल
B) 30 साल
C) 35 साल
D) 45 साल

उत्तर: C

अन्य खबरें
Group D Admit Card 2018: 18 सितंबर की परीक्षा का एडमिट कार्ड इन 5 स्टेप्स से करें डाउनलोड
Railway Jobs 2018: रेलवे ने 12वीं पास के लिए निकाली एक और वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी
Railway Jobs: RRB ने निकाली एक और वैकेंसी, जानिए क्या है योग्यता


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com