विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2018

Railway Recruitment 2018: RRB Group D Exam में आते हैं ऐसे सवाल, अभी से कर लें तैयारी

रेलवे भर्ती बोर्ड RRB Group D की परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित कर सकता है. उम्मीदवारों के Admit Card जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

Railway Recruitment 2018: RRB Group D Exam में आते हैं ऐसे सवाल, अभी से कर लें तैयारी
RRB Group D Admit Card: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 सितंबर को जारी हो सकता है.
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. रेलवे की वेबसाइट पर जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) 17 सितंबर से शुरू हो सकती है. ये भर्ती परीक्षा 63 हजार से ज्यादा पदो पर होनी है. भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card)  ग्रुप सी की तरह एग्जाम से 4 दिन पहले जारी हो सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप डी (Group D) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है वे अपनी तैयारी तेज कर दें. आइये जानते हैं कि ग्रुप डी की परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं.

RRB Group D Exam Sample Questions


1. निम्नलिखित में से किसका सही मिलन किया गया है?

A) ​रविन्द्रनाथ टैगोर - नील दर्पण
B) दादभाई नौरोजी - इंडिया अनूरेस्ट
C) दीनबंधु मित्रा - गोदान
D) रॉमेश चंद दत्त - इकॉनोमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया

2. किसके शासनकाल के दौरान मंत्रिपरिषद को ''अष्टप्रधान मंडल'' के नाम से जाना जाता था?

A) गुप्त काल
B)  मौर्य काल
C)  काकातिय काल
D) मराठा काल

RRB Group D 2018: पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड होगी ग्रुप डी की परीक्षा, पास होने के लिए लाने होंगे इतने नंबर

3. 3600 को किस न्यूनतम संख्या से विभाजित करने पर यह पूर्ण प्रश्न-संख्या हो जाएगी?

A) 45
B) 50
C) 300
D) इनमें से कोई नहीं.

4. किस नदी को दक्षिण गंगा भी कहा जाता है?

A) महानदी
B) कृष्णा
C) कावेरी
D) गोदावरी

5. सर्वोदय आंदोलन की शुरुआत करने वाले व्यक्ति  कौन थे?

A) महात्मा गांधी
B) जयप्रकाश नारायण
C) बिनोबा भावे
D) ज्योतिबा फुले

Railway Recruitment Board: इस दिन जारी हो सकता है RRB Group D Admit Card, इन वेबसाइट्स से कर पाएंगे डाउनलोड

6. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?

A) 24 दिसंबर
B) 4 अक्टूबर
C) 27 सितंबर
D) 6 सितंबर

7. एक वस्तु का क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य 20:21 के अनुपात में है, तो इस पर प्राप्त लाभ प्रतिशत ज्ञात करें?

A) 5 प्रतिशत
B) 6.25 प्रतिशत
C) 7.25 प्रतिशत
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

8. निम्नलिखित में से कौन सबसे न्यूनतम अनुपात है?

A) 7:13
B) 17:25
C) 7:15
D) 15:23

9. भारत में शिक्षा को किस सूची में शामिल किया गया है?

A) संघ सूची
B) राज्य सूची
C) समवर्ती सूची
D) यूजीसी सूची

Railway Recruitment 2018: रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली वैकेंसी, आवेदन शुरू

10. किस खेल के साथ ग्रैंड स्लैम का संबंध है?

A) हॉकी
C) क्रिकेट
B) बॉस्केटबॉल
D) लॉन टेनिस

सवालों के सही जवाब यहां पढ़ें-
प्रश्न 1. D, प्रश्न 2. D, प्रश्न 3. D, प्रश्न 4.  D, प्रश्न 5. A, प्रश्न 6. C, प्रश्न 7.A , प्रश्न 8. A, प्रश्न 9. C, प्रश्न 10. D,

VIDEO: रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा के लिए 200 से 2000 किलोमीटर तक की यात्रा


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
Railway Recruitment 2018: RRB Group D Exam में आते हैं ऐसे सवाल, अभी से कर लें तैयारी
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com