पंजाब सरकार का फैसला, 305 वार्डर के पदों पर होगी डायरेक्ट भर्ती

पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड के माध्यम से वार्डर पद (Warder Post) पर 305 उम्मीदवारों की भर्ती करेगी.

पंजाब सरकार का फैसला, 305 वार्डर के पदों पर होगी डायरेक्ट भर्ती

पंजाब सरकार 305 वार्डर के पदों पर डायरेक्ट भर्ती करेगी.

नई दिल्ली:

पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड के माध्यम से वार्डर पद (Warder Post) पर 305 उम्मीदवारों की भर्ती करेगी. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड के माध्यम से वार्डर के 305 पदों को भरने के लिए डायरेक्ट भर्ती की मंजूरी दे दी है. भर्ती की पूरी प्रक्रिया चार महीने के अंदर पूरी की जाएगी.

पहले ये पद सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSSB) के दायरे में थे. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस निर्णय से जेलों में पर्याप्त मैनपॉवर प्रदान करके जेल प्रबंधन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

बता दें कि मौजूदा समय में पंजाब की जेलों में 24,000 से अधिक अपराधी हैं. हालांकि, सुपरवाइजिंग के लिए कर्मचारियों की अपेक्षित संख्या की कमी है.

CRPF के पदों पर निकली वैकेंसी
इसके अलावा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर (SI), इंस्पेक्टर और असिस्टेट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर भर्ती निकाली हैं. आधिकारिक सूचना के मुताबिक,  सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force Recruitment) की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए करीब 789 पदों भर्तियां की जाएंगी. भर्ती पाने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआरपीएफ पैरामेडिकल रिक्रूटमेंट 2020 के लिए ऑफलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस में योग्यता, क्वालिफिकेशन, आयु सीमा समेत जरूरी जानकारी जरूर देख लें. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CRPF वैकेंसी के लिए ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन पत्र के साथ सभी संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी और 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ को "DIGP, Group Center, CRPF, Bhopal, Village-Bangrasia, Taluk-Huzoor, District-Bhopal, MP-462045" पर भेज दें.  परीक्षा का नाम "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा, 2020" लिफाफे के ऊपर लिखा होना चाहिए.